लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते दौर और फैशनेबल समय में हर उम्र की लड़कियां और महिलाएं अपने लुक को लेकर खास सर्तक रहती है जिससे वह हर मौके पर सुंदर आर्कषण और स्टाइलिश नजर आ सके जिसके लिए ज्यादतर महिलाएं अपने लुक को और भी ज्याद यूनिक बनाने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है अगर बात की जाए ऑफिस वर्क महिलाओं की तो उन्हे हर समय डिफरेंट लुक बेहद पसंद होता है पर समय की कमी और भागदोड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण वह कुछ समझ नहीं पाती है की वह किसी तरह का डे्रसिंग स्टाइल कैरी करें जिससे और भी ज्याद यूनिक दिखा जा सकेइसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताएंग जिनकी मदद से आपको अपने लुक को डिफरेंट बना सकती है आइए जानते है

रिस्टवॉच : अगर आप ऑफिस में अलग लुक चाहती है तो आप रिस्टवॉच ट्राई करें इन्हे पहनने से आपको एक अलग ही लुक मिलता है साथ ही ये आपकों प्रोफेशनलिज्म भी दिखाता है इन दिनों मार्केट में छोटी और बड़ृी दोनों ही घडिय़ां चलन में हैं आप अपने हिसाब से इन्हे कैरी कर सकती है ईयररिंग्स: अगर आप अपनी सुंदरता का खास ध्यान रखती है और डे्रसिंग स्टाइल को लेकर भी सर्तक रहती है तो इस बार नए स्टाइल के छोटे ईयररिंग्स ट्राई करें जो आपके ऑफिस लुक को और क्लासी बनाने में मदद करेंगे ध्यान रहे ऑफिस में बड़े ईयररिंग्स पहनने से बचें ये आपकी पर्सनेलिटी खराब कर सकते है


क्लच- वैसे तो ज्यादातर लड़कियों को क्लच रखना पसंद होता है पर अगर आप ऑफिस के हिसाब से हैंडबैग कैरी करती है तो आप इस बार क्लच ट्राई करें जिससे आपका लुक डिफरेंट नजर आएगा इसी तरह अपने फुटवेयर का भी खास ध्यान रखें आप ऑफिस के समय लेदर के फुटवेयर ट्राई कर सकती हैं, इसके अलावा स्नीकर्स और पंप भी आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करने में मदद करते है अगर आप ऑफिस पार्टी अटैंड कर रही है तो फिर आप अपनी मनचाह वेस्र्टन आउटफिट के साथ हाई हिल्स ट्राई करें जिससे आपकों बोल्ड लुक मिलेगा

Related News