लड़कियों को बचना चाहिए हेयर स्टाइलिंग के दौरान इन गलतियां से, बना रहेगा परफेक्ट हेयर लुक
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में ज्यादातर महिलाए चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने और नया लुक पाने के लिए कई तरीके अपनाती नजर आती है जिससे वह हर मौके पर सुंदर और स्टाइलिश नजर आ सके इन्हीं में से एक है हेयर स्टाइलिंग जो बालों को अलग लुक देता है जिससे आपकी ख्ूाबसूरती और बढऩे लगती है यहीं वजह है की कई महिलाएं आज के दौर में ऐसा करवाना पसंद करती है अगर आप भी ऐसा करती है तो आज हम आपकों कुछ बातों के बारे में बताएंगे जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इस दौरान की गई गलतियां आपके लुक को खराब कर सकती है आइए जानते है
वैसे इससे पहले आपकों बतादें की किसी भी तरह की हेयरस्टाइल को फ ॉलो करने से पहले यह चैक करे की आपके चेहरे पर कौन सा हेयर स्टाइल जंचता है जी हां ये बेहद जरूरी है क्योंकि कई बार लड़कियां देखा देखी हेयर स्टाइल फॉलो करने लगती है जिससे उनका लुक अच्छा दिखने के बजाय खराब दिखने लगता है ऐसे में आप अपने फेस की शेप और कट के अनुरूप ही स्टाइलिंग करे जिससे आपको परफैक्ट लुक मिल सके। अगर आपका हैवी फेस है तो आप पर स्ट्रेट हेयर, वेवी हेयर और हाफ टाई हेयर स्टाइल खूब जंचेगा। उसी तरह छोटे और फ्लैट चेहरे वाली महिलाओं पर बॉउंसी, मैसी और कर्ल जैसा स्टाइल ज्यादा स्टाइलिश लुक देगा।
इसी तरह आप अगर किसी खास फंक्शन में जाने से पहले तैयार हो रही है तो आप बॉबी पिन को गलत तरीके से लगाने से बचें जी हां कई लड़किया इस दौरान भी गलतियां कर देती है दरअसल, पिनअप करने के लिए यदि बॉबी पिन को सही तरह से सैट न किया जाए तो बाल बार.बार लूज़ होने लग जाते हैं। इसके लिए आप पफ के लिए बॉबी पिन के वेवी साइड को पफ के अंदर रखें। अगर आप फ्लैट साइड को अंदर रखेंगी तो इससे फि निशिंग अच्छी आएगी। इसी तरह आप सैटिंग के लिए बालों के बड़े सैक्शन लेने से बचे जी हां अगर एक्सपटर्स की मानें तो कर्ल या स्ट्रेट हेयर में सैलून जैसी फि निशिंग घर पर लाने के लिए स्ट्रेटनर या ड्रायर के इस्तेमाल के दौरान बालों के बड़े.बड़े सैक्शन की बजाय आप छोटे.छोटे सेक्शन लें और फिर उन्हें सेट कर सकती हैं।