लड़कियों की पहली पसंद हैं खूबसूरत डिजाइन के ये सलवार सूट
फैशन की बात करे तो सलवार सूट ऐस ऑउटफिट है जो हमेशा से ट्रेंड में रहता है। इस तरह के ऑउटफिट रेगुलर वियर का हिस्सा हैं। कितने भी फैशन आएं या जाएं सलवार सूट हमेशा ही कैजुअल और फॉर्मल वियर में सबसे लोकप्रिय है। मौका कोई भी हो आप इस तरह के ऑउटफिट को आसानी से वियर कर क्लासी लुक पा सकते है।
शादी ब्याह का मौका हो या कोई तीज त्योहार इंडियन एथनिक वियर की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। साड़ी और लहंगों के अलावा आप ऐसी ड्रेसेज पहनकर भी बेहद खूबसूरत लुक पा सकती हैं। सलवार सूट में भी इस तरह का डिजाइन बहुत आकर्षित कर रहा है।
शरारा और प्लाजो कुर्ती का फैशन इन दिनों खूब जोरों पर है। स्ट्रेट कुर्ती के साथ आप लॉन्ग जैकेट पहनकर आप पजामी सूट को स्पेशल लुक दे सकती हैं।आप आकर्षक डिजाइन की ड्रेसेज पार्टी में पहनकर महफ़िल की जान बन सकती हैं।
पार्टी में हैवी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि आप की ड्रेस हैवी एंब्रॉयडरी वाली हो, आप सिल्क और ब्रोकेड का कपड़ा से बानी सलवार सूट आप हैवी फंक्शन के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं।