लाइफस्टाइल डेस्क: इस समर मौसम ज्यादातर लड़कियां यहीं चाहती है की उनका लुक कूल और कंफ्र्ट होने के साथ साथ स्टाइलिश बना रहे है जिसके लिए वह फैशन ट्रेंड के अनुसार आउटफिट कैरी करना पसंद करती है पर इस मौसम में कुछ रंग के कपड़े बेहद खास होते है जो आपकों कूल लुक तो देते है साथ ही इन्हे पहनने के बाद आप सहूलियत महसूस होती है वैसे भी मौसम के बदलने के साथ.साथ कपड़ों को भी बदलना बेहद जरुरी हो जाता है इस मौसम में ज्यादा ब्राइट कलर ना पहनें इसकी जगह लिनेन व कॉटन लाइट कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें आप अच्छे दिखे और मौसम के बदलते समय आपका ड्रेसिंग सेंस भी न बदले इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही रंग के कपड़े बताएंगे जिन्हे आप अपना सकती है


क्या आप जानते है लाइट ग्रीन कलर इस मौसम के लिए बेहद परफेक्ट होता है जी हां ये आंखों को ठंडक पहुंचाने के साथ मन को शांत करने का काम करता है आप इस गर्मी में हरे रंग के शेड्स से अपने लुक और मूड को कूल बना सकती हैं
इसी तरह आप पिंक यानि गुलाबी रंग के कपड़े भी वियर कर सकते है वैसे भी आप इन्हे हर मौसम में पहन सकती हैं फैशन के मामले में भी यह रंग सबसे आगे होते है यह गर्मी के मौसम में आपको न सिर्फ स्टाइलिश लुक देता है बल्कि आपको ठंडा भी रखता है


इस मौसम में आप ब्लू कलर यानि नीला रंग भी कैरी कर सकते है ये कलर गर्मियों के मौसम में आपको ठंडा रखने के साथ ही आपको रिलेक्स करता है ऐसे में आप इन्हे कैरी करके गर्मियों में खुद को कूल रख सकते है आजकल मार्केट में इनमें अलग.अलग शेड्स भी देखने को मिल जाते है इसके अलावा पीला कलर जिन्हे ज्यादातर लड़किया बेहद पसंद करती है येलो कलर के सलवार सूट लड़किया ज्याद पहनती है जो खुशियों और हैप्पीनेस का कलर होता है ये आपका मूड भी अच्छा बनाए रखता है इन्हे आप इस मौसम में कैरी कर सकती है

Related News