पैर से ज्यादा तलवों पर मेहंदी लगवाना पसंद कर रही है लड़कियां, देखें खूबसूरत डिजाइन
फेस्टिवल हो या वेडिंग इस दौरान लड़कियों का सजना सवरना तो आम है। अगर शादी की बात करें तो बिना मेहंदी की भारतीय महिलाओं का श्रृंगार अधूरा हैं। वैसे मेहंदी शादी में बहुत ही शुभ मानी जाती है। वैसे तो शादी के दिन दुल्हन हाथों व पैरो में मेहंदी लगाती है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि आजकल पैरों के तलवो पर भी मेहंदी लगाई जाती है। जी हां, इन दिनों ब्राइड्स में तलवों में मेहंदी लगवाने का ट्रेंड खूब दिख रहा हैं।
अगर आप भी अपनी शादी में पैरों के तलवों पर भी मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे आइडिया लेकर आप भी पैरों के तलवों मेहंदी लगवा सकती हैं।
खूबसूरत लुक के लिए फ्लोरल पैटर्न की ये मेहंदी डिजाइन आपको यूनिक लुक देगी। अगर आप भारी भरकम मेहंदी लगाने से बचना चाहती है तो तलवों पर मेहंदी का यह डिजाइन लगवा सकती हैं जो तलवों पर खूब जंचेगा।