लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई चाहता है की वह हर समय खूबसूरत रहे जिसके लिए वह अपनी ब्यूटी को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे है हर समय चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ हाथ पैरों की त्वचा का भी खास ख्याल रखते है जिससे वह हर जगह से स्वस्थ सुंदर नजर आ सके ऐसे में आजकल की ज्यादातर लड़किया मेनिक्योर पेडीक्योर करवाना भी बेहद पसंद करती है जिससे हाथ पैरों की डेड स्किन गंदगी साफ हो सके इससे पैरों की सुंदरता बढऩे लगती है
ऐसे में आजकल फिश पेडिक्योर भी आम हो गया है जिन्हे हर कोई करवाना पसंद करता है, फिश पेडिक्योर में मछलियों का इस्तमाल किया जाता है जिससे पैरों से डेड स्किन दूर होती है, इस प्राकृतिक पेडिक्योर के बहुत से फायदे होते है जिनके बारे में हम आपकों बताने वाले है

इस फिश पेडिक्योर की मदद से आप पैरों से डेड स्किन से छुटकारा पा सकते है ये पैरों को चमकदार बनाता है क्योंकि मछलियां पैर से बैक्टीरिया और डेड स्किन खा जाती है जिससे उसपर निखार आने लगता है यहीं नहीं इससे पैर सुंदर और स्वस्थ तो रहते ही हैं साथ ही पैरों का ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है जिससे त्वचा पर निखार बना रहता है ये बेहद आरामदायक होती है, ऐसे में अगर आप पैरों में थकान महसूस कर रहे है तो आप फिश स्पा की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है
आपकों बतादें की ये केवल पैरों को मुलायम ही नहीं बनाता है, बल्कि खुजली और दाग.धब्बों को भी दूर करने में बेहद मददगार होता है, जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक हो जाता है इसके कारण स्किन साफ सूथरी रहती है


Related News