Beauty tips: इन देसी नुस्खों से पाए गुलाबी और खूबसूरत गाल, बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती
लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत चेहरे से ही हमारी सुंदरता बढ़ती है। कहते हैं खूबसूरत चेहरा ही सुंदरता की पहचान होता है। अक्सर आपने देखा वह भी कई लोगों के गाल बेहद गुलाबी होते हैं जो बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। गुलाबी गाल पाने के लिए लोग ब्लीच के साथ-साथ कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का उपयोग करते हैं जो कई बार हानिकारक भी साबित हो जाता है। आज हम आपको गुलाबी गाल पाने के देसी नुस्खे बताने जा रहे है।
1.दोस्तों घर पर ही आप दो से तीन चुकंदर को उबालकर अच्छे से मैच कर लें और उसमें तीन चम्मच केओलिन पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करके गालों पर लगा ले। 20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में दो बार इस नुस्खे का उपयोग करने पर आपके गाल गुलाबी हो जाएंगे।
2.गुलाबी गाल पाने के लिए आप मसूर की दाल को करीब आधे घंटे तक दूध में भिगोकर बारीक पीस लें और इसमें केओलिन पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में दो बार इस नुस्खे का उपयोग करने पर कुछ दिनों में आपके गाल गुलाबी हो जाएंगे।