Desi hair mask: घने और खूबसूरत बालों के लिए सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें यह देसी हेयर मास्क
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके बाल बेहद घने और खूबसूरत नजर आए, इसके लिए वह तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फायदा होने की जब बजाए उल्टा कई बार नुकसान हो जाता है। दोस्तों आयुर्वेद में खूबसूरत और घने बालों के लिए कोई देसी उपाय बताए गए। आज हम आपको शहद और केले का देसी हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से बाल घने और खूबसूरत हो जाएंगे। घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए आप 2 पके केले को अच्छे से मैच करके 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। नहाने के करीब 1 घंटे पहले केले और शहद के इस हेयर मास्क को अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें और करीब 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।