क्लासी लुक,मिलेगा ब्लैक टॉप में , इन स्टाइलिश हैक्स को आज ही करें ट्राई
आजकल ब्लैक कलर काफी ट्रेंड में चल रहा है जो महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है,बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम महिलाएं तक हर कोई ब्लैक कलर के आउटफिट को पहनना पसंद करती हैं,क्योकि ब्लैक आउटफिट्स से क्लासी और अट्रैक्टिव लुक मिलता है ।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश आइडियाज बताएंगे, जिन्हें आप ब्लैक टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं
आजकल प्लाजो फैशन में काफी चल रहे हैं और ये पहनने में आरामदायक भी होते हैं, ऐसे में ऑफिस से लेकर डेली वियर तक में प्लाजो खूब कैरी किया जा रहा है,ऐसे में आप अब प्लाजो को ब्लैक टॉप के साथ कैरी करके भी देख सकती है, किसी भी रंग के प्लाजो के साथ ब्लैक टॉप परफेक्ट लुक देता हैं।
ब्लैक टॉप के साथ स्कर्ट भी खास लुक देने का काम करती हैं, और अगर स्कर्ट वाइट हो तो फिर कहना ही क्या है, आपको बता दे कि आप इस खास क्लासी कॉम्बो को आसानी से डेली वियर में भी पहनकर जा सकती हैं।
आप अपने ब्लैक टॉप को साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, इसके लिए आप इसको ब्लाउज की जगह स्टाइल कर सकती हैं,गर्मियों में ब्लाउज के पहनने में दिक्कत देता है, तो आप सिंगल लेयर के टॉप को कैरी करके स्टाइलिश और क्लासी लुक को पा सकती हैं, इसके लिए आप ब्लैक टॉप को प्रिंटेड और प्लेन दोनों तरह की साड़ी के संग कैरी कर सकती हैं।