गणगौर फेस्टिवल: पंजाबी सूट का शानदार कलेक्शन, जिन्हे नजर अंदाज नहीं कर पायेंगे आप
फेस्टिवल के लिए पटियाला सूट हो या प्लाजो सूट पहनने के लिए फैंसी डिजाइन और सही फिटिंग होना जरूरी है। वैसे बात करे पंजाबी सूट की तो मौका कोई भी खूबसूरत और आकर्षक दिखती है। इसलिए आज हम फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए लड़कियों के लिए सबसे अलग और लेटेस्ट पंजाबी सूट का कलेक्शन लेकर आए हैं।
सिल्क फैब्रिक पर गोटा पट्टी वर्क से इतना शानदार डिजाइन किया गया है कि खूबसूरती पर नजर टिक जाएगी। बात करे दुपट्टेकी तो बॉर्डर पर मिरर वर्क से इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है।