गणगौर 2021: जानिए इस दिन हाथ में मेहँदी लगाना कितना शुभ होता है
अक्सर लोग किसी भी खास अवसर पर हाथों में मेहँदी लगाते हैं जिसे उस अवसर के अनुसार शुभ भी माना जाता है। हिन्दुओं में मेहँदी लगाने के बहुत से महत्व हैं, अक्सर तीज और त्यौहार पर महिलायें मेहँदी लगाती हैं और और ख़ुशी को जाहिर करती हैं। लेकिन बात करे गणगौर फेस्टिवल की तो आज जानेंगे इस दिन मेहँदी लगाना महिलाओं के कितने शुभ है।
आपको बता दें प्राचीन समय में मेहंदी मुगलों के सजावट की सामग्री थी इसके अलावा सुंदरता का खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। भारतीय परम्परा और संस्कृति के अनुसार मेहंदी को महिला के 16 श्रृंगार में गिना जाता है। और गणगौर फेस्टिवल में 16 श्रृंगार का बहुत महत्व है।
कोई भी तीज त्यौहार पर मेहँदी लगाना शुभ संकेत होता है जिससे खुशहाली भी आती है,कहते है मेहँदी के बिना महिला की श्रृंगार अधूरी है। इसलिए आप गणगौर के पूजा के दौरान 16 श्रृंगार कर रही है और आपने मेहँदी नहीं लगाया है तो ये शुभ नहीं है इसलिए इस दिन मेहँदी जरूर लगाए।