इंतिजार का वक़्त खत्म हुआ बस 3 दिन बाद 14-15 नवंबर को दीपिका-रणवीर इटली के लेक कोमों में शादी करेंगे। मगर शादी में दीपिका क्या पहनेंगी इस बात को लेकर कुछ खबरे सामने आई है खबर है कि दीपिका और रणवीर की शादी में दो सेरेमनीज होगी। जिसमें दीपिका के अलग-अलग लुक देखने को मिलेंगे। दरअसल, पहली सेरेमनी कोंकणी तो दूसरी सिंधी रिवाजों के मुताबिक होगी।

खबर है कि शादी में दीपिका का हेयरस्टाइल काफी खास होगा। उनके खास हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर और गबरैल जॉर्जियो रविवार सुबह इटली के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी शादी की लोकेशन के लिए निकल चुकी हैं।

शादी में दीपिका की दो ब्राइडल गेटअप देखने को मिलेगा। कोंकणी रीति रिवाजों से होने वाली शादी में दीपिका साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहनेगी। सिंधी रीति-रिवाजों से होने वाली शादी में दीपिका पिंक और पर्पल कलर के लहंगे में नजर आएगी।

Related News