Food Recipe: घर पर टेस्टी स्नैक्स के लिए मुरमुरे से तैयार करे ये आसान डिश, जानिए आसान रेसिपी !
इंटरनेट डेस्क. ज्यादातर भारतीय घरों में चाय के शौकीन लोग पाए जाते हैं और इन चाय के शौकीन लोगों को चाय के साथ कुछ ना कुछ खाने की आदत जरूर होती है जैसे स्नेक्स कुरकुरे बिस्किट नमकीन आदि हर रोज इन्हें की एक हर कोई बोर होने लगता है। और नियमित रूप से इन चीजों के सेवन से लोगों का वजन भी धीरे-धीरे बढ़ने लगता है क्योंकि यह चीजें तली हुई होती है इसलिए लोग चाय के साथ हमेशा कुछ लाइट स्नेक्स लेने की कोशिश करता है। अगर आप भी चाय के साथ कुछ लाइट स्नेक्स लेने की सोच रहे हैं तो आप मुरमुरे का सेवन कर सकते हैं। मुरमुरे ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते हैं बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं स्नैक्स के लिए आप घर पर मुरमुरे की भेल बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं इसको बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और बनाने का आसान तरीका -
* मुरमुरे की भेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :
1. मुरमुरे- 1 कप
2. हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
3. नींबू का रस- 2 चम्मच
4. प्याज- 1 (कटा हुआ)
5. टमाटर- 1 (कटा हुआ)
6. स्वादानुसार- चाट मसाला
7. स्वादानुसार- नमक
* मुरमुरे की भेल बनाने का आसान तरीका :
1. मुरमुरे की भेल बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में मुरमुरे निकालकर रख लें।
2. इसके बाद अब आप इसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर सभी सामग्री को काटकर रख दें।
3. फिर बाउल में प्याज-टमाटर डालें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।
4.सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद फिर इसमें आप सभी मसाले डालें और ऊपर से नींबू डालकर सर्व करें।