दिवाली में घर की सफाई करने में लगने वाली ज्यादा मेहनत करने और थकावट से बचने के लिए अपनाए ये टिप्स,आइये जाने
जैसा की हम जानते है दिवाली भारतीय संस्कृति के अनुसार महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, इस त्योहार से कुछ दिन पहले से ही हम सभी अपने घरो की सफाई शुरू कर देते है,क्योंकि यह पर्व देवी लक्ष्मी का है जिन्हे साफ सफाई बहुत पसंद है। जैसा की हम सब जानते है दिवाली की सफाई में कई दिन लग जाते हैं।
ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिससे सफाई बहुत आराम से हो जाएगी और थकावट भी महसूस नहीं होगी,आइये जानते है,इसके लिए सबसे पहले आप घर की सफाई एक दिन में न करने की सोचे,आप सेक्शन में घर की सफाई को बाटे, जैसे एक दिन आप किचन के डिब्बे साफ कर लें,फिर फर्श साफ करें,सबसे लास्ट में आप पूजा घर को साफ कीजिए आदि।
एक दिन आप घर के उन सारे सामानों को इकठ्ठा कर लीजिए जिन्हे कबाड़ी वाले को देना है. सारे रद्दी अखबार को भी निकालकर बाहर कर लीजिए इससे सफाई आसान हो जाएगी
घर की सफाई करते समय आप अपने फेस को अच्छे ढंग से कवर कर लीजिए ताकि आपकी स्किन धूल से खराब ना हो और ना ही उनपर रैशेज आए. इसके अलावा आप ग्लवस हाथ में लगाकर सफाई करें।
सबसे पहले मकड़ी के जाले साफ़ करे जिसको साफ करने के लिए आपको एक बड़े कटोरे में ब्लीच पाउडर घोलकर एक स्प्रे बॉटल में भर लेना है,इससे जहां जहां मकड़ी के जालें उन्हें साफ कर दीजिए यह मकड़ी के जाले साफ़ करने का बहुत आसान तरीका है।
अतः इन कुछ छोटे छोटे टिप्स को उपयोग कर के आप घर की सफाई बभूत आसानी से बिना थकावट के कर सकते है।