छोटे बालों से है परेशान, घबराए नहीं रसोई की इन चीजों से बढऩे लगेगी ग्रोथ दिखेंगे खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश में रहना पसंद करता है जिसके लिए लड़किया अपने आउटफिट से लेकर मेकअप, डे्रसिंग स्टाइल और हेयर स्टाइल का खास ध्यान रखती है पर आजकल के इस फैशन दौर में कई लड़कियों को छोटे बाल रखने भी बेहद पसंद है तो कई लड़कियां ऐसी भी है जो इस छोटे हेयरस्टाइल से परेशान हो गई है जिसके लिए अब वह लम्बे बाल ही चाहती है जिससे वह और भी खूबसूरत दिख सके
वैसे आपकों बतादें की लड़कियों की ख्ूाबसूरती में चार चांद लम्बे घने ओर खूबसूरत बाल ही लगाते है अगर आप भी बालों को लम्बा खूबसूरत और घना रखना चाहते है तो अपने हेयर का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है
वैसे भी बढ़ते प्रदर्षण और धूल मिट्टी के कारण आजकल कई लड़किया बालों के झडऩे उनके पतले होने और ग्रोथ के कम हो जाने से परेशान हो जाती है आइए जानते है कुछ खास टिप्स के बारे में जो आपके बालों की ख्ूाबसूरती को और बढ़ा देंगे
अगर आप भी अपने बालों की ग्रोथ को बढऩा चाहते है तो आप सबसे पहले एक कढ़ाई में 50 ग्राम सरसों का तेल लेें अब आप इसमें सौ ग्राम आंवले का चूर्ण और सौ ग्राम रीठा डालकर गैस पर रखना है इसके बाद 15 मिनट तक अच्छे से पका लें इसके बाद अब आप इसे ठंडा करके किसी एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रखें इस तैयार पेस्ट को रोजाना नहाने से पहले अपने बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद हर्बल शैंपू से अपने बालों को वॉश करें
जिससे आपके बाल तेजी से लंबे होने लगेंगे और आपके बालों का झडऩा भी कम हो जाएगा साथ ही वह बेहद ख्ूाबसूरत दिखाई देंगे