आंख और कान मनुष्य शरीर के सबसे कोमल अंग माने जाते है,लेकिन बात करें कान की तो मैल की वजह से कुछ सुन नहीं सकते हैं ,ऐसे में आज हम आपके कान की सफाई के लिए कुछ ऐसे बेहतरीन घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से कान में जमा मैल को साफ कर सकते हैं और सुनने की क्षमता को अधिक बढ़ा सकते हैं।

रबिंग अल्कोहल
रबिंग अल्कोहल और सिरके बना मिश्रण कान की मैल को साफ करने के लिए रामबाण सिद्ध हो सकता है, दरअसल अल्कोहल में मैल को सुखाने के जरूरी तत्व मौजूद रहते हैं जो कि तापमान के कम होने पर सही तरह से वाष्प बन जाते हैं और बाल को नरम करके बाहर निकालने में हमारी सहायता करते हैं।


नारियल का तेल करें इस्तेमाल
नारियल के तेल से कान की मैल निकालने का तरीका बहुत पुराना है, इस तेल में कई प्रकार के फैटी एसिड मजबूत रहते हैं जिसके कारण इनका कानों में किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।

बादाम का तेल
कान की मैल को बाहर निकालने के लिए बदाम का तेल भी बेहद फायदेमंद सिद्ध होता है यह कान की मैल के लिए लुब्रिकेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता है जिससे मैं अंदर होकर आसानी से बाहर निकल जाती है और कान में किसी प्रकार की दर्द एवं पीड़ा नहीं होती।

Related News