भारतीय परंपरा में नथ के बिना दुल्‍हन का साज अधूरा लगता है,शादीशुदा महिलाएं त्‍योहारों और पूजा पाठ के दिन भी नथ पहनती हैं, पारंपरिक नथों की बात की जाए तो कई ऐसे राज्‍य हैं जहां हेवी काम वाले नथों को पहनने की परंपरा है जिन्‍हें कैरी करना काफी पेनफुल होता है, ऐसे में हेवी नथों को बड़े ही आराम से कैरी कर सकती हैं वो भी बिना किसी दर्द या झंझट के, इन टिप्‍स की मदद से आप ट्रेडिशनल नथों को अन्‍य कार्यक्रमों में भी कैरी कर सकेंगी और ये दिखने में भी अधिक आकर्षक लगेंगे।

1.करें एक्‍सटेंशन का प्रयोग
जब भी आपको नथ पहनना हो तो आप एक्‍सटेंशन का प्रयोग करें जब भी आप नथ खरीदें तो उसके साथ एक्‍सटेंशन जरूर खरीदें, इससे इसका वेट बंट जाएगा और नाक पर भार कम होगा।

2.नथ की चाबी पर करें ऑयलिंग
जब भी आप नथ पहने तो पहले नाक के छेद में जाने वाली नथ की चाबी को अच्‍छी तरह से ऑयलिंग कर लें.,ऐसा करने से आपको दर्द कम होगा।

3.स्किन को रखें मुलायम

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और कुछ भी पहनने पर दर्द या खुजली होने लगता है तो आप नथ पहनने से पहले मेडिकेटेड क्रीम लगाएं इसके बाद ही इन्‍हें पहनें।

4 .करें नोज़ रिंग चेन का प्रयोग
भारी नथ पहनने पर दर्द से बचने के लिए नोज़ रिंग चेन बहुत ही बेहतर ऑप्‍शन है,इसके प्रयोग से आपको दर्द कम होगा और इसका वजन भी बंट जाएगा, लेकिन ध्‍यान रखें कि नथ की चेन हल्‍की हो ना कि भारी।

Related News