Third party image reference

साड़ी का ट्रैंड हर सीजन में देखा जाता है। वैसे तो बनारसी, कांजीवरम या सिल्क अन्य आदि साड़ियों की काफी वैरायटी हैं जिन्हें लड़कियां अपनी पसंद के हिसाब से वियर करती हैं। लेकिन आजकल फ्लोरल साड़ी में अपना अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। लड़कियां न केवल फ्लोरल की खूबसूरती बल्कि इसकी खूबियां जानकर भी इसे पहनना पसंद करती है। फ्लोरल साड़ी की सबसे बड़ी खूबियां है कि इसे आप किसी भी मौके में कैरी कर ग्लैमरस लुक पा सकते है।

Third party image reference

वर्किंग हो या नॉन-वर्किंग वूमेन, फ्लोरल साड़ी सभी लड़कियों के लिए परफैक्ट हैं। इतना ही नहीं, इसे कैजुअली या पार्टी में भी वियर किया जा सकता हैं, बस आपको हर ऑकेजन के हिसाब से फ्लोरल साड़ी का चुनना जरूरी हैं।

Third party image reference

फ्लोरल साड़ी ट्रैंडी व कूल लुक देती है, वहीं इसको पहनकर खुद को कंफर्टेबल महसूस होता हैं। यहीं वजह है कि अधिकतर वर्किंग वूमन्स फ्लोरल साड़ी की डिमांड करती हैं। कमाल की बात है कि फ्लोरल साड़ी का ट्रैंड कभी ऑउट ऑफ फैशन नहीं होता।

Third party image reference

Related News