धनिया की हरी और छोटी-छोटी फ्रेश पत्तियां आपकी त्वचा को जवां बना सकती हैं, अगर आपकी स्किन में सैकड़ों खामियां आ चुकी हैं, जैसे ऐक्ने, पिंपल, चोट के निशान, झाइयां, क्रोज फीट, झुर्रियां इत्यादि। आपकी त्वचा पर कोई भी समस्या हो, हरी धनिया पत्ती आपकी हर समस्या को दूर कर सकते हैं।

ऐसे बनाए हरा धनिया का फेस पैक

-एक मुट्टी धनिया पत्ती

-दो पीस खीरा

-2 चम्मच दूध

-2 चम्मच आटा

https://static.journalindia.com/news/images/202103/1616057541_78768665.jpg

इन सभी चीजों को एक साथ मिक्सी में पीस लें और महीन पेस्ट तैयार कर लें। आपका फेस पैक तैयार है। चेहरा धोने के बाद इस पैक को 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और फिर ताजे पानी से धो लें।https://static.journalindia.com/news/images/202103/1616057569_8976876.jpg

यदि आपकी स्किन रूखी (ड्राई) रहती है तो फेस पैक बनाते समय इसमें आधा चम्मच शहद मिला लें। या फिर आप दूध और शहद की जगह एक चम्मच मलाई का उपयोग भी कर सकती हैं।

Related News