सुबह खाली पेट धनिया का पानी पीने के पांच जबरदस्त फायदे, ये बीमारियां रहेंगी दूर
धनिया की हरी और छोटी-छोटी फ्रेश पत्तियां आपकी त्वचा को जवां बना सकती हैं, अगर आपकी स्किन में सैकड़ों खामियां आ चुकी हैं, जैसे ऐक्ने, पिंपल, चोट के निशान, झाइयां, क्रोज फीट, झुर्रियां इत्यादि। आपकी त्वचा पर कोई भी समस्या हो, हरी धनिया पत्ती आपकी हर समस्या को दूर कर सकते हैं।
ऐसे बनाए हरा धनिया का फेस पैक
-एक मुट्टी धनिया पत्ती
-दो पीस खीरा
-2 चम्मच दूध
-2 चम्मच आटा
इन सभी चीजों को एक साथ मिक्सी में पीस लें और महीन पेस्ट तैयार कर लें। आपका फेस पैक तैयार है। चेहरा धोने के बाद इस पैक को 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और फिर ताजे पानी से धो लें।
यदि आपकी स्किन रूखी (ड्राई) रहती है तो फेस पैक बनाते समय इसमें आधा चम्मच शहद मिला लें। या फिर आप दूध और शहद की जगह एक चम्मच मलाई का उपयोग भी कर सकती हैं।