फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

27 अक्टूबर को हिंदू धर्म में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। वैसे तो सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती है इस दिन महिलाएं करवा माता की पूजा करती है और सोलह श्रृंगार भी करती है ये त्यौहार में सौलह श्रृंगार और मेहंदी के बिना पूरा हो ही नहीं सकता। इस ख़ास मौके पर महिलाएं सजना बहुत पसंद करती है। खूबसूरत साड़ी ,मेकअप और जुलरी तो बहुत खास है।

सुहाग का ही नहीं बल्कि सौभाग्य का भी प्रतीक है मेहंदी, तभी तो पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले इस व्रत पर महिलाएं खासतौर से मेंहदी लगवाती हैं। 27 अक्टूबर यानि कि शनिवार को करवा चौथ है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई होंगी।

कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक सभी कुछ फाइनल हो चुका है लेकिन हाथों में मेहंदी कैसी लगवाएं इसका भी फाइनल करना जरुरी है। अगर आपने अब तक डिजाइन फाइनल नहीं किया है तो इस डिजाइन से अपने लिए सेलेक्ट करें । इसीलिए हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स। जिसे देखकर आप खुश हो जाएगा।

Related News