गर्मियों में सभी लोग इस बात से परेशान रहते है कि वह किस तरह के कपड़े पहने जिनमें उन्हें कंफर्टेबल महसूस हो। गर्मियों में हमें इस तरह के कपड़ों का क्या करना चाहिए जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ करने के ठंडे भी रहते है। गर्मियों में ऐसे फ्रैबिक और रंग के कपड़े पहनने चाहिए जिसमें आपको कंफर्टेबल महसूस हो. ऐसे कपड़े जो आपको हीट वेव से बचा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसे आउटफिट्स के बारे में जिनका चयन आपको गर्मीयों में करना चाहिए।

* कॉटन के कपड़े :

गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहन सकते हैं. ये फैब्रिक बहुत ही हल्का होता है. इसमें गर्मी बहुत ही कम लगती है. ये हीट वेव से बचाने का काम करता है।

* ढीले कपड़े :

गर्मियों ढीले कपड़े पहने से काफी कंफर्ट महसूस होता है. पसीने आने पर ये कपड़े शरीर से ज्यादा चिपकते भी नहीं हैं. आप ढीले टॉप या टी शर्ट पहन सकते हैं. जींस की बजाए प्लाजो या पैंट पहनें।

* हल्के रंग के कपड़े - गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहनें. ज्यादा गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें. इनमें गर्मी ज्यादा लगती है. हल्के कपड़े पहनने से शरीर का तापमान सही रहता है. इससे सांस लेना बहुत ही आसान हो जाता है।

हीट वेव से बचने के लिए बाहर निकलते समय ढीले कपड़े, कॉटन पैंट, स्कर्ट, लॉन्ग स्लीव्स टॉप पहनें. चेहरे, सिर और गर्दन को धूप से बचाने के लिए कॉटन का स्कार्फ पहनें।

Related News