Fashion Tips: ये लटकन वाले ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ करे ट्राई, आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद !
सिंपल ब्लाउज में अगर लटकन लग जाए तो वह और भी खूबसूरत दिखते हैं। लटकन वाले ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। जिससे सिंपल साड़ी भी अमेजिंग लगती है। खासतौर पर सिंपल साड़ी को अमेजिंग लुक देने के लिए लटकन एक बेहतर विकल्प है। अगर आप भी कुछ ट्रेंडी और यूनिक लटकन डिजाइन की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे लटकन वाले ब्लाउज के बारे में विस्तार से -
* लॉन्ग पर्ल लटकन :
जिस तरह पर्ल ज्वेलरी अच्छी लगती है, उसी तरह आप पर्ल वाले लटकन स्टाइल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। लेकिन ब्लाउज में लॉन्ग लटकन लगवाएं। इससे आपका ब्लाउज और भी खूबसूरत लगता है।
* हल्के लटकन :
एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ हल्के लटकन अच्छे लगते हैं। इससे आपके ब्लाउज को एलिगेंट लुक मिलता है। लेकिन अगर आप बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो बैकलेस ब्लाउज विद डोरी डिजाइन वियर कर सकती हैं।
* फूदंड लटकन :
काजोल के फैशन सेंस की बात करें तो उनके ट्रेडिशनल आउटफिट हमेशा अपटूडेट रहते हैं। अक्सर वह साड़ी पहने नजर आती हैं। काजोल के ब्लाउज डिजाइन्स भी बेहद खूबसूरत होते हैं। अगर आपको ब्लाउज में लटकन पसंद है तो आप फूंदड़ लटकन लगवा सकती हैं। इससे सिंपल ब्लाउज में यूनिकनेस ऐड हो जाती है।
* मोती लटकन :
इन दिनों मोती वाले लटकन फैशन ट्रेंड में हैं। क्योंकि इनकी चमक नेचुरल होती है। जिससे आपका ब्लाउज डिजाइन और भी खूबसूरत लगने लगता है। खासतौर पर सिंपल साड़ी के साथ मोती वाले लटकन लुक में चार चांद लगाते हैं।