Fashion Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए अपने कलेक्शन में आज ही शामिल करें ये खास हैंड बैग !
आजकल हैंड बैग्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. अलग अलग स्टाइल के बैग्स महिलाएं के कंधों पर लटके दिखाई देते हैं. बिना हैंड बैग के महिलाओं का काम काफी मुश्किल हो जाता है. आप चाहे मार्केट जा रही हों, या फिर स्कूल या कॉलेज जा रही हों, एक हैंडबैग बहुत जरूरी होता है. आज के समय में महिलाएं हर एक आउटफिट के मैचिंग का ही बैग यूज भी करती हैं. हैंड बैग वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट सभी को क्लासी लुक देने का काम करते हैं. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको कुछ खास हैंड बैग्स के बारे में बताएंगे जो आपको स्टाइलिश लुक देने में आपकी मदद करेंगे -
1. शोल्डर फैब्रिक बैग :
शोल्डर फैब्रिक बैग की बात करें तो ये ना केवल यूज करने में कंफर्टेबल होते हैं बल्कि स्टाइल को भी बढ़ाने का काम करते हैं. लड़कियों के बीच में आजकल शोल्डर फैब्रिक बैग का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है. आपको शोल्डर फैब्रिक बैग में बिग बैग, कॉटन बैग, लॉन्ग बैग, शॉर्ट बैग आदि तरह की क्वालिटी भी आसानी से मिल जाएगी।
2. लेदर का सिंपल और क्लासी बैग :
लेदर के बैग को आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. लेदर का सिंपल और क्लासी बैग कैरी करना हर महिला को अक्सर पसंद आता है. ये बैग ना केवल क्वालिटी में अच्छे होते हैं, बल्कि देखने में भी काफी अच्छे होते हैं. ये बैग्स डिजाइनर भी होते हैं, और नॉर्मल दुकानों पर भी मिल जाते हैं।
3. पोटली बैग :
पोटली बैग हर साइज में आपको आसानी से मिल जाएंगे,इनको अपने स्टाइल के हिसाब से कैरी करें। पोटली बैग शादी, पार्टी में एक अलग ही लुक देने का काम करते हैं. पोटली बैग्स इन दिनों खूब ट्रेंड में चल रहे हैं. हालांकि ये बैग साड़ी, सूट या फिर लहंगे आदि के साथ ज्यादा फबते हैं. कई तरह की डिजाइन के पोटली बैग बाजार में मौजूद हैं।
4. पिट्ठू बैग :
ये बैग आजकल खूब पसंद किए जा रहे हैं.ट्रेवलिंग के लिए भी ये बैग पहली पसंद हो रहे हैं. ऑफिस ही नहीं स्कूल और कॉलेज आदि में पिट्ठू बैग महिलाओं को अक्सर पसंद आते हैं. हालांकि ये बैग वेस्टर्न कपड़ो में ही ज्यादा जचते हैं. बाजार में कई तरह की फैबरिक के पिट्ठू बैग मौजूद हैं, जिनको आप खरीद सकती हैं।