साउथ फिल्म इंडस्ट्री की रश्मिका मंदाना एक मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक है। हाल ही में रश्मिका मंदाना ने गुडबाय फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे हैं। रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश के नाम से जानी जाती है। नेशनल क्रश के नाम से जाने जाने वाली इस रश्मिका मंदाना की एक्टिंग के साथ-साथ इनका स्टाइल सेंस भी काफी फेमस है हाल ही में रश्मिका मंदाना अपने बोल्ड आउटफिट में दिखाई दी है। रश्मिका मंदाना के इस स्टाइल पर उनके सभी फैंसी निगाहें ठहर गई है आइए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं उनकी इस ड्रेस के बारे में विस्तार से -


* रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोस शेयर की है जिसमें वह स्टाइल भरे लुक से अपने फैंस का दिल जीत रही है इन फोटो में उनकी क्यूटनेस बहुत ही ज्यादा दिखाई दे रही है। रश्मिका चेक सेट की इस ड्रेस में एकदम किलिंग नजर आई। यदि आप भी इस ड्रेस को कैरी करना चाहती हैं तो पहले इसके बारे में अच्छी तरह जानते हैं


* रश्मिका ने अपने इस खास लुक में वाइट और पिंक कलर की चेक प्रिंट की मेन ड्रेस को कैरी किया हुआ है। इस ड्रेस में उनकी पेंट पर साइड में दोनों तरफ हाथ स्टाइल का कट भी दिया गया है और गले में पतली बेल्ट से इसको हॉल्टरनेक का लुक दिया गया है। रश्मिका ने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मैचिंग की जैकेट को कैरी किया है।


* अपने इस लुक में रश्मिका ने अपनी आंखों पर चश्मा लगाकर फैशन का एक नया स्टेटमेंट सेट किया है। बीच पर घूमने जाते समय वहां पर पहनने के लिए एड्रेस हर किसी के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती हैं। रश्मिका की यह ड्रेस theiaso_official की वेबसाइट पर मौजूद है। जहां से इस ड्रेस को कोई भी आसानी से खरीद सकता है।


* यदि आप भी रश्मिका की इस ड्रेस को खरीदना चाहती है तो पहले इसकी कीमत के बारे में जरूर जान लें क्योंकि इस ड्रेस की कीमत अच्छे अच्छे लोगों की जेब ढीली कर सकती है और पूरी तरह आपके बजट को बिगाड़ सकती है। जी हां रश्मिका मंदाना की इस ड्रेस की कीमत 11,99900 रुपए है। जबकि इनके इस जैकेट की कीमत 14, 99900 रुपए है। इस ड्रेस की कीमत जानकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर किसी के बस की बात नहीं इस ड्रेस को खरीदना।

Related News