Fashion Tips: ये पायल हर दुल्हन के पैरों में लगाएगी चार चांद, आप भी करें ट्राई !
हर एक दुल्हन अपनी शादी में लहंगा, मेकअप के साथ ही ज्वैलरी पर भी पूरा ध्यान देती है. एक परफेक्ट ज्वैलरी भी दुल्हन को खूबसूरत लुक देने का काम करती है. दुल्हन की ज्वैलरी का खास हिस्सा होती हैं, पैरों की पायल. परंपरा के अनुसार भारतीय दुल्हनों को शादी के दौरान पायल जरूर पहनाई जाती है। शादी में दुल्हन के पैरों में सजने वाली पायल उनको एक खास लुक देती है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन - कौन सी पायल दुल्हन शादी के वक्त ट्राई कर सकती हैं। आइए जानते है -
* फुल लेंथ पायल देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं. सभी तरह की पायल में ये सबसे हैवी होती हैं. आजकल की शादी के दौरान दुल्हनें खूब इस तरह की पाजेब पहन रही है. दुल्हन के मेहंदी वाले पैरों पर ये हैवी पायल खूब जचती हैं।
* स्टोन वाली पायल आजकल लड़कियों को अपनी तरफ खींच रही हैं. पायल के डिजाइन के साथ थोड़ा सा अलग एक्सपेरिमेंट चाहिए तो फिर स्टोन वाली पायल आपके लिए परफेक्ट है. ये फैशनेबल और स्टाइलिश लुक को लिए दुल्हन को पसंद आती है।
* कुंदन के या मोतियों वाले सिर्फ हार या झुमके ही नहीं पायल भी होती है. स्टाइल को बढ़ाने के लिए इस तरह की पायल खूब ट्रेंड में हैं. गोल्ड प्लेटेड पायल पर मोतियों और स्टोन का वर्क बहुत खूबसूरत लगता है. इसको शादी के अलावा आप डेलीवियर में भी कैरी कर सकती हैं।
* ऑक्सिडाइज्ड पायल आजकल का ट्रेंड बन गई हैं. इसको दुल्हन सात फेरों से लेकर शादी के बाद तक पहनना पसंद करती हैं. ये पायल क्लासी लुक देती हैं. इससे आप इंस्पायर होकर पैरो में नए स्टाइल की पायल ट्राई करें।
* ये बात सच है कि सिल्वर पाजेब एवरग्रीन होती है और यह हर लड़की को पसंद भी आती है. हर किसी ने देखा है कि शादी के दौरान लड़कियां अक्सर हैवी दी दिखने वाली सिल्वर पायल ही पहनती हैं. दुल्हन के लुक को परफेक्ट बनाती हैं ये पायल।