इंटरनेट डेस्क. महिलाएं सजने सवरने के लिए सोलह सिंगार करती है इन श्रृंगार में कई तरह की वस्तुएं महिला अपने शरीर पर पहनती है जिसमें चूड़ियों का भी अपना महत्व होता है। कांच की चूड़ियों को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है और केवल सुहागिन महिलाएं कांच की चूड़ियां पहनती है। यदि आप भी किसी त्योहार पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो बाजार में मिलने वाली कांच की चूड़ियों के यह डिजाइंस पहने जो इस समय बहुत ही ट्रेंड में है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप कांच की चूड़ियों के कौन-कौन से डिजाइंस पहनकर अपने हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं आइए जानते हैं इन डिजाइंस के बारे में विस्तार से -

* कांच कि घुंगरू वाली चूड़ी डिजाइन :

आप अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए घुंघरू वाली कांच की चूड़ियां पहन सकती है आज के समय में घुंघरू केवल पायल में ही नहीं आते बल्कि आपको ऐसी चूड़ियां भी मिल जाएगी जिनमें घुंगरू आने लगे हैं। बाजार में आपको केवल ऐसी चूड़ियां ही नहीं बल्कि हैवी कंगन भी आसानी से मिल जाएंगे इस तरह की चूड़ी और कंगन को आप एथनिक आउटफिट के साथ कैरी करके खूबसूरत लुक पा सकती है। बाजार से इस तरह की चूड़िया खरीदने के लिए आपको केवल 200 से ₹400 के बीच में खर्च करने होंगे।

* कांच की सीप वर्क वाली चूड़ी डिजाइन :

आप अपने हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सिर्फ वर्क वाली कांच की चूड़ियों को कैरी कर सकती हैं। चूड़ियों का यह डिजाइन आज के समय में काफी ट्रेन में चल रहा है और इस तरह की चूड़ियों को आप किसी भी प्रोग्राम में आसानी से कैरी कर सकती है। यह चूड़िया आपके एथनिक लुक को और भी खूबसूरत बना देती है। इन चूड़ियों को आप किसी भी आउटफिट्स के साथ आसानी से पहन सकती है।

* कांच की झालर वाली चूड़ी डिजाइन :

अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप बाजार से लटकन वाली चूड़ियां भी खरीद सकती है यह आसानी से आपको मिल जाएगी। यदि आप किसी साड़ी या सूट में परफेक्ट लुक पाना चाहती है तो आप इन चोरियों को कैरी कर सकती है लटकन वाली चूड़ियों में आपको कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार चूड़ियां पसंद कर सकती है। आप अपनी ड्रेस पिक के हिसाब से चूड़ियां कैरी कर सकते हैं। इन चूड़ियों के लिए आपको 250 से 500 रुपेय तक खर्च करने होंगे।

Related News