Fashion Tips: ऋचा-अली अपनी शादी के फंक्शन में हटकर आउटफिट पहनेंगे, जानिए इनकी वेडिंग ड्रेस के बारे में !
इंटरनेट डेस्क. ऋचा चड्ढा और अली फजल अब आखिरकार शादी करने वाले हैं इस कपल की शादी के चलते बीते काफी समय से चर्चाओं में है। ऋचा चड्डा ने अली के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचा ली है ऐसे में अब हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि आखिरकार ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी में किस तरह के कपड़े पहनेंगे और उनके इन कपड़ों को किसने तैयार किया होगा। आइए इस लेख के माध्यम से कपल्स के वेडिंग फंक्शन की डिटेल्स और इनके आउटफिट के बारे में हम आपको बताते हैं। आइए जानते है विस्तार से -
* हम आपको बताएंगे कि रिचा चड्ढा और अली फजल की शादी के कपड़े किसने तैयार किए हैं। इस कपल्स ने अपनी शादी के लिए विंटेज और ऑल्डी थीम को अपनाया है। इस कपल्स ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट करने के बाद अब शादी करने का फैसला किया है अब इनकी शादी होने जा रही है।
* रिपोर्ट के अनुसार अली फजल और ऋचा चड्ढा अपनी शादी में डिफरेंट स्टाइल के कपड़े कैरी करने वाले हैं बताया जा रहा है कि ऋचा चड्डा शरारा लुक ड्रेस कैरी करने वाली है और वही अली फजल शेरवानी को कैरी कर सकते हैं हालांकि यह डिटेल सामने आई है कि दोनों के कपड़े को किस डिजाइनर ने तैयार किया।
* आपको बता देगी अली और ऋचा चड्डा की शादी में नो फोन वाली पॉलिसी नहीं है। ऋचा चड्ढा का हर एक फैंस उन्हें शादी के गेट अप में देखने के लिए बेकरार है। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने संगीत में डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा तैयार की गई ड्रेस कैरी करने वाली है।
* ऋचा चड्डा अपनी कॉकटेल पार्टी में क्रेशा बजाज की डिजाइन की गई ड्रेस कैरी करने वाली है जबकि अली फजल की बात की जाए तो वह मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला और शांतनु निखिल के द्वारा तैयार किए गए कपड़े प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में पहनेंगे। इनके वेडिंग आउटफिट को लेकर अभी तक कोई अपडेट साफ नहीं हो पाया है।