Fashion Tips: अगर आपके घर में भी है हल्दी का फंक्शन और आप दिखना चाहती है स्टाइलिश तो अपनाए ये टिप्स !
हर कोई शादी के फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए बेस्ट आउटफिट ट्राई करता है। शादी से जुड़ा हर एक फंक्शन हर किसी के लिए खास होता है. ऐसे में आप भी अगर हल्दी के फंक्शन में क्या पहने इसको लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी हेल्प करने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे माधुरी के आउटफिट के बारे में जिनसे टिप्स लेकर आप भी अपने आप को स्टाइलिश दिखा सकती है। आइए जानते है विस्तार से -
हल्दी का फंक्शन हर शादी का अहम हिस्सा होता है. आजकल एक ट्रेंड शुरू हुआ है कि हल्दी में हर कोई पीले रंग के कपड़े ही पहनता है. अगर आप भी यलो कलर में स्टाइलिश आउटफिट चाहती हैं, तो फिर माधुरी दीक्षित के आउटफिट्स से टिप्स लें. माधुरी के यलो के साथ सिल्वर वर्क लहंगे को आप जरूर ट्राई करें। ऐसे में लड़कियां हमेशा कोशिश करती हैं कि वो इस खास दिन में सबसे खास यलो आउटफिट पहनें।
* हल्दी के फंक्शन में साड़ी भी आपको स्टाइलिश लुक दे सकती है. माधुरी जैसी सितारे वर्क वाली साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट का सिल्वर ब्लाउज कैरी करें. ये लुक आप स्टाइल के साथ क्लासी अंदाज देगा।
* अगर कुछ हैवी में ट्राई करना चाहती हैं तो फिर शीशे के काम वाले लहंगे को ट्राई करें. इस लहंगे के साथ आप कंट्रास्ट में दुपट्टा कैरी करें. आप सिल्वर कलर की ज्वैलरी की ट्राई करें।
* अगर आप सूट ट्राई करना चाहती हैं, तो फिर माधुरी की शरारा सूट एक दम परफेक्ट है. फुल वर्क वाला सूट आपको एक दम खास लुक देखा.इस सूट के साथ आप हैवी से मैचिंग के इयररिंग्स कैरी करें।