Fashion Tips: आपको भी जींस पहनने का शौक तो परफेक्ट फिटिंग कि जींस खरीदने के लिए फॉलो करें ये टिप्स !
कपड़ों को पहनने के लिए महिलाएं खास रूप से कंफ्यूज रही हैं. लेकिन जींस एक ऐसा पहनावा है, जिसको कैरी करने से पहले ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है. जींस एक ऐसा पहनावा है, जो लड़के और लड़कियों दोनों के बीच खास रूप से पसंद किया जाता है। महिलाएं जींस के साथ किसी भी तरह का स्टाइलिश टॉप कैरी, कुर्ता आप पहन सकती हैं. लेकिन कई बार हम जींस खरीदते समय गलती कर देते हैं और खराब फिटिंग को झेलते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें फॉलो करके आप एक परफेक्ट फिटिंग की जींस खरीद सकती है आइए जानते हैं कि इसके बारे में विस्तार से -
* अगर किसी दुकान से जींस खरीने जा रहे हैं, तो फिर इसको तीन साइज में ट्राय करें. जो जींस आपकी कमर का माप का होता है, एक उससे छोटा और एक बड़ा साइज ट्राई करें. असल में हम एक बार जिस साइज की जींस खरीदते हैं, उसको ही हमेशा पहनते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसे में जब भी नई जींस को खरीदें तो फिर तीन साइज को ट्राय करें।
* आजकल हर कोई बिजी है, जिस कारण से लोग अक्सर ऑनलाइन के माध्यम से ही जींस को खरीदने लगे हैं. दुकान से जींस खरीदना चाहिए इससे आपको एक दम फुल फिटिंग की जींस मिलेगी. अगर ऑफलाइन जींस खरीदती हैं, तो फिर फिटिंग की परेशानी को शॉप कीपर खुद सही करवाता है, जबकि ऑनलाइन में ऐसा नहीं होता है।
* जब भी जींस की शॉपिंग करने जाएं तो फिर हमेशा ही इस तरह से फुटवेयर कैरी करें, जो आप जींस के साथ ज्यादा पहनते हों,जैसे कि फ्लैट्स या स्नीकर्स. अगर आप टॉप या फिर कुर्ती कैरी करती हैं, तो भी पहने, इससे जब आप जींस ट्राई करेंगी तो आपको पता लगेगा कि आपके ऊपर वो कुर्ती और फुटवेयर के साथ जींस कैसी लग रही है।
* बीते काफी समय से हमने जींस के स्टाइल्स, सिलुएट्स और पैटर्न्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट्स होते हुए देखे हैं. खास बात ये भी है कि इन नए स्टाइल को आमतौर पर लोग फॉलो भी खूब कर रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए, जब भी आप नए ट्रेंड वाली जींस खरीदें तो पहले खास रूप से देख लें कि आप पर चज रही है कि नहीं. जहां तक हो आप हमेशा स्ट्रेट फिट या स्लिम फिट जैसे क्लासिक स्टाइल्स में इनवेस्ट करें।