Fashion Tips: अगर आप भी नवरात्रि में अपने कपड़ों को लेकर हो रही है कंफ्यूज तो एक्ट्रेस वरीना हुसैन से ले टिप्स !
इंटरनेट डेस्क. नवरात्रि का त्योहार हमारे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें सभी लोग ट्रेडिशनल ड्रेस पहन कर जाना पसंद करता है। यदि आप भी इस नवरात्रि किसी यूनिक फैशन को तलाश कर रही है। जिसे पहनकर आप डांडिया नाइट्स में सबसे सुंदर और अलग दिखना चाहती है तो आप इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस वरीना हुसैन के इस लुक से टिप्स ले सकते हैं। आइए जातने है वरीना हुसैन के इस लुक के बारे में -
* नवरात्रि जैसे त्यौहार पर हर महिला उत्साहित रहते हैं इस त्योहार पर महिलाएं तरह-तरह के स्टाइलिश ड्रेस पहनना पसंद करती है ऐसे में यदि आप भी गरबा खेलने के लिए जा रही है तो आप वरीना हुसैन की इस आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। वरीना हुसैन अपने इस लुक में कलरफुल लहंगा कैरी किए हुए हैं। जिसमें वह बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही है इस लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग का दुपट्टा और चूड़ियां भी केरी की है।
* इस नवरात्रि में आप भी नया लुक पाने के लिए बजना हुसैन की तरह डार्क मल्टी कलर की ड्रेस को ट्राई कर सकती है और इसके साथ आप स्लीवलैस ब्लाउज केरी करके वरीना हुसैन की तरह आप भी स्टाइलिश लुक पा सकती है।
* वरीना हुसैन ने अपनी फिल्म नवरात्रि में गरबा डांस किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था इस गाने में एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने चमकदार मनके वाली चोली के साथ फ्लोरल वाला घाघरा केरी किया था। आप नवरात्रि के लिए इस बुक को भी कैरी कर सकते हैं। यह लोग आप पर भी खूब जचेगा।