निया शर्मा अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैंस के बीच फैशन और स्टाइल के लिए फेमस हैं. एक्ट्रेस आए दिन डिफरेंट लुक्स की फोटो शेयर करके इंस्टा का पारा बढ़ाती हैं. ब्लैक ड्रेस में स्टाइलिश लुक पाना हर किसी को पसंद है. अगर आप भी ब्लैक में खास दिखने की चाहत रखती हैं। तो फिर निया शर्मा के लुक्स से टिप्स लें. निया अक्सर बोल्ड आउटफिट कैरी करने वाली ब्लैक कलर लवर हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको निया शर्मा के कुछ ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट्स से रूबरू करवाएंगे। जिनसे टिप्स लेकर आप भी ब्लैक कलर में स्टाइलिश दिख सकती है। आइए जानते है इन आउटफिट्स के बारे में विस्तार से -

* डेट पर जाने के लिए :

डेट पर जाने के लिए ब्लैक में कुछ खास ट्राई करने का मन है, तो फिर निया शर्मा की ये मिनी ड्रेस हर किसी के लिए एक दम परफेक्ट साबित होगी. इस ड्रेस को अगर आप भी कैरी करें तो फिर एक स्टाइलिश वेल्ट भी पहनें। निया की ये ड्रेस लेदर फेबरिक की है, जो कि ट्यूब लुक की है।

* जिम के लिए इस आउटफिट को करें ट्राई :

जिम आउटफिट में भी निया शर्मा के बाद शानदार ब्लैक कलेक्शन है. अगर आप भी जिम या वर्कआउट के लिए ब्लैक कलर के आउटफिट की तलाश में हैं, तो फिर निया की तरह से ब्लैक स्पोर्टी और ट्राउजर कैरी करें. इस तरह का आउटफिट आपको ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकती हैं।

* पार्टनर के साथ खास वक्त बिताने के लिए :

किसी खास मौके पर पार्टनर के साथ किसी बीच आदि पर निजी वक्त गुजारने जा रही हैं, और इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर क्या ट्राई किया जाए, जिसमें आप हॉट लगें, तो फिर एक्ट्रेस की ये ड्रेस एक दम परफेक्ट साबित होगी. ब्रॉलेट के साथ स्कर्ट का लुक ड्रेस को दिया गया है।

* कॉलेज या दोस्तो के साथ जाने के लिए :

निया के कलेक्शन में ये एक ऐसा आउटफिट है, जो कॉलेज हो या फिर दोस्तों के साथ हैंगआउट, सभी मौकों पर परफेक्ट लगेगा. ब्लैक ट्राउजर के साथ हॉल्टर नेक का टॉप एक दम अलग और स्टाइलिश है. इस आउटफिट के साथ आप भी न्यूड मेकअप ही ट्राई करें।

* ऑफिस के लिए :

ऑफिस में अक्सर हर कोई ब्लैक में क्लासी लुक चाहता है, तो फिर इसके के लिए आप निया के इस अंदाज से टिप्स ले सकती हैं. ब्लैक लांग बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ आप शॉर्ट कोट कैरी करें. इस लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग के बूट्स पहनना ना भूलें।

Related News