इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिलाओं में हरियाली तीज का त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे भारतीय महिलाएं बड़े चाव से मनाती हैं। इस त्योहार पर महिलाएं खूब सजती संवरती है। इस मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, मेहंदी लगाती हैं और नए कपड़े पहनती हैं। हरियाली तीज का त्यौहार आने में अभी कुछ ही दिन बाकी है। तीज के इस मौके पर अगर आप भी ट्रेडिशनल लुक में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो आप आलिया भट्ट के इन लुक से टिप्स ले सकती हैं। आइए जानते है आलिया भट्ट के इन लुक्स के बारे में विस्तार से -

1. आलिया का ग्रीन कलर का सूट :

अगर तीज के त्यौहार पर आप भी आलिया की तरह सूट में खास लुक पाना चाहती है तो आप आलिया के इस ग्रीन कलर के कोट को कैरी कर सकती हैं आलिया ने अपने इस लुक में कलिदार कुर्ता और पटियाला इंस्पायर्ड पैंट पहना है। सूट में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया भट्ट ने इसके साथ दुपट्टा भी कैरी किया और अपने बालों को खुला रख है।

2. आलिया कि लाल साड़ी :

अगर आप भी तीज के त्यौहार पर आलिया की तरफ सिंपल लुक पाना चाहती है तो आप आलिया की इस लाल कलर की सिंपल साड़ी को कैरी कर सकते हैं इस साड़ी में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप अपने बालों को खुला रख सकती है तथा साथ ही एक छोटी सी बिंदी लगा सकती है।

3. आलिया कि ग्रीन कलर साड़ी :

तीज के त्यौहार पर अगर आप भी आलिया की तरह साड़ी में खास लोग पाना चाहती है तो आलिया की इस ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी को पहन कर इसके साथ स्लीवलैस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं और स्टाइलिश लुक पा सकती है इस साड़ी में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप अपने बालों को बन में बांधकर दिल्ली और झुमके पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।

4. आलिया का येलो सूट :

तीज के इस खास त्यौहार पर अगर आप भी खूबसूरत दिखाना चाहती है तो आप आलिया की तरह यह येलो कलर का सूट कैरी कर सकते हैं आलिया ने अपने इस लुक में जल प्लाजो और अनारकली कुर्ता तेरी किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने कम से कम मेकअप और इयररिंग्स कैरी किए।

Related News