Fashion Tips: फंक्शन में आप भी दिखना चाहती है खास तो पूजा हेगड़े की साड़ी को करे कैरी ,जानिए इसकी कीमत और खासियत !
पूजा हेगड़े एक फेमस एक्ट्रेस हैं. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक में एक्टिंग का जलवा दिखाती हैं. हर कोई पूजा की एक्टिंग का दीवाना है. हालांकि पूजा अपने फैशन और स्टाइश से भी दिलों को जीतने का काम करती हैं. शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में साड़ी भी आजकल फैशन ट्रेंड में है, तो अगर आप खास अंदाज की साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो आपके लिए पूजा हेगड़े की साड़ी बेस्ट है। एक्ट्रेस हाल ही में सिल्क की साड़ी में दिखाई दीं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते है साड़ी के बारे में विस्तार से -
* पूजा का दिलकश एथनिक लुक हमेशा उनके फैन्स का दिल जीत लेता है. सोने की सिल्क की साड़ी हर किसी को दीवाना कर रही है. दरअसल पूजा हेगड़े एक इवेंट में शिरकत करने के लिए चेन्नई पहुंची. सोने की लिनन की साड़ी में वह दिखाई दीं. उसकी साड़ी अनाविला की अलमारियों से है. यह साड़ी एक ओम्ब्रे-टोंड कपड़े में आती है, जिसमें महीन सोने के रंग का यूज होता है।
* साड़ी पर लिनन और जरी के कपड़े का मिश्रण है, जो हर फंक्शन में परफेक्ट लुक देगा। किसी भी शादी के फंक्शन के लिए पूजा की ये साड़ी एक दम परफेक्ट हो. आइए इसकी खूबी औक तगड़ी कीमत के बारे में जानते हैं।
* पूजा इसकी एक मैचिंग गोल्ड लिनन ब्लाउज के साथ पूजी की, एक गोल नेकलाइन, आधी लंबाई की आस्तीन और एक फिट सिल्हूट से लुक पूरा हुआ. अगर इस साड़ी को अपनी अलमारी में शामिल करना चाहते हैं, तो हम बता दें कि इसकी कीमत क्या है. इस साड़ी की कीमत 40,000 रुपये है और यह अनाविला वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि इसको गोल्डन ऑवर मैटेलिक लिनन साड़ी कहा जाता है। स्टार ने न्यूनतम एक्सेसरीज़ से लुक पूरा किया. सोने की बनी हुई चूड़ियाँ, स्टेटमेंट रिंग में दिखाई दीं।