Fashion Tips: हरियाली तीज पर आप भी सूट में बनना चाहती है खास लुक तो इन एक्टर्स से ले टिप्स !
इंटरनेट डेस्क। भारतीय लोगों में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन का महिलाओं के लिए खास महत्व होता है इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है। हरियाली तीज के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है जिसके लिए वह तरह-तरह के आउटफिट्स कैरी करती है। हरियाली तीज के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का बहुत महत्व होता है। अगर आप भी इस बार तीज के त्यौहार पर हरे रंग के सूट में खास लुक पाना चाहती है तो आप इन एक्टर्स से टिप्स ले सकती है। आइए जानते है विस्तार से -
1. सारा अली खान :
अगर आप भी तीज के त्यौहार पर हरे रंग के सूट में सिंपल और स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो आप सारा अली खान के इस छूट से टिप्स ले सकती है यह सूट आपके लिए बहुत अच्छा होगा। सारा अली खान के इस सूट मैं गोल्डन कलर में मिक्स है। सारा के इस सूट कि स्लीव्स पर गोल्डन खास वर्क है। सारा अली खान के इस दुपट्टे पर लाइट वर्क है। इस सूट में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप डार्क मेकअप कर सकती हैं।
2. हिना खान :
इस बार हरियाली तीज पर सूट में खास लुक पाने के लिए हिना खान का यह सूट महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है। हिना खान के इस ग्रीन प्लाजो वाले सूट पर गोल्डन कलर के लेस लगी हुई है। हिना के इस सूट के दुपट्टे पर भी लाइट वर्क है। हिना खान के इस विनायक वाले सूट के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप चोकर लुक वाली ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
3. करीना कपूर :
इस बार तीज पर कई महिलाएं ऐसी भी होंगी जिनका प्रेगनेंसी टाइम चल रहा होगा। और वह महिलाएं भी सूट में ही खास लोग पाना चाहती है तो उनके लिए करीना कपूर का यह सूट वाला लुक बहुत अच्छा होगा। करीना कपूर का यह सूट ग्रीन कलर के बनारसी कपड़े का है। करीना कपूर के इस स्टेट कुर्ते के साथ आप मैचिंग का पैंट या प्लाजो कैरी कर सकते हैं।
4. दीपिका पादुकोण :
इस बार आने वाली हरियाली तीज यदि आपकी शादी के बाद आप की भी पहली हरियाली तीज है। और आप इस दौरान सूट कैरी करना चाहती हैं तो आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए दीपिका का यह हेवी शरारा सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट है। दीपिका का यह शरारा सूट बंद गले का है इस सूट पर फुल गोल्डन वर्क हाथ से किया गया है। इस सूट के दुपट्टे पर केवल लेस लगी हुई है।