Fashion Tips: ऑफिस मीटिंग से लेकर पार्टी के लिए बेस्ट विकल्प है कियारा का ये लुक, आप भी ले सकती है टिप्स !
बॉलीवुड जगत की फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम कौन नहीं जानता। कियारा आडवाणी अपने फैंस के दिलों पर राज करती है कियारा आडवाणी की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका फैशन सेंस को लेकर भी आए दिन चर्चाओं में बनी रहती है। कियारा वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही तरह के आउटफिट्स में एकदम परफेक्ट और खूबसूरत नजर आती है कियारा आडवाणी हाल ही में ग्रीन शेड के जैकेट और ट्राउजर के सेट में नजर आई है। यदि आप भी कियारा आडवाणी के इस लुक से टिप्स ले कर खूबसूरत दिखना चाहती है तो आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कियारा के इस लुक के बारे में विस्तार से -
* कियारा आडवाणी का फैशन स्टाइल अक्सर सबसे खास और हटकर होता है ऐसे में यदि आपको भी कियारा काजल लुक पसंद आ गया है तो आपको बता दें कि कियारा आडवाणी की यह आउटफिट्स पहनने और दिखने दोनों में ही एकदम क्लासी है इस आउटफिट्स को आप ऑफिस मीटिंग से लेकर किसी पार्टी के लिए भी आसानी से कैरी कर सकती हैं जो आपको एक परफेक्ट लुक देगी ।
* कियारा आडवाणी के इस आउटफिट पर खास तरह की प्रिंट बनी हुई है। कियारा ने अपने जैकेट और ट्राउजर लुक को एक छोटे से बैग के साथ कंप्लीट किया है। यदि आप भी इस तरह की आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह की आउटफिट्स को आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकती है।
* आपको बता दें कि परफेक्ट लुक देने वाले यह जैकेट और ट्राउजर आपको Style Junkiie के इलेक्शन से लिया गया है यह आउटफिट्स ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद है यदि आप इस तरह की आउटफिट्स कैरी करने के मूड में है तो आप इसके साथ हमेशा न्यूड मेकअप करें।
* अब जानते है कियारा आडवाणी के इस आउटफिट्स की प्राइस के बारे में तो आपको बता दें कि इस आउटफिट्स को कैरी करने के लिए आपको जैकेट की कीमत 6,300 रुपए चुकानी पड़ेगी और ट्राउजर की कीमत आपको 5, 300 रुपए चुकानी पड़ेगी यानी कि इस पूरी आउटफिट को कैरी करने के लिए आपको 11, 700 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।