फैशन की ये सीक्रेट टिप्स पुरूषों को देंगे स्टाइलिश और डिफरेंट लुक
इंटरनेट डेस्क। आजकल फैशन के दौर में हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है ,जब भी स्टाइल और फैशन की बात होती है तो जरुरी नहीं कि स्टाइलिश और आकर्षक सिर्फ लड़की ही दिखे बल्कि लड़के भी दिखना चाहता है, स्टाइलिस्ट दिखने के लिए जरुरी है कि आप किस तरह से डिफरेंट तरीके से इंप्रेशन जमा पाते है। तो अगर आप भी स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो ये सीक्रेट टिप्स आपके लिए है, जिसे अपनाकर अपने वर्कप्लेस या साथियों के बीच लोगों की तारीफ पा सकते हैं।
कपड़े भी हों स्टाइलिश: खुद को स्टाइलिश दिखने के लिए आपका ऑउटफिट भी ट्रेंड के अनुसार होना चाहिये। आप शर्ट खरीदते समय या सिलवाने के दौरान अपने सोल्डर के साइज़ को जरुर देख लें क्यों कि शर्ट या कोट हमेशा सोल्डर से फिट होना चाहिए, आपके शर्ट की स्लीव कलाई से नीचे नही होनी चाहिए।
अगर आपकी लम्बाई कम है तो आप एक बटन वाले शूट को चुन सकते हैं क्यों की इस शूट में आपका शर्ट ज्यादा दिखाई देगा और आप लम्बे दिखाई देंगे। यदि आपकी लम्बाई कम है तो आप दो बटन वाले शूट को पहन सकते हैं। इसमें आप काफी अच्छे और डिफरेंट दिखेंगे।
जुते को ड्राई रखें: हमेशा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम जुते पर ध्यान ही नहीं देते है। लेकिन सबसे पहले अपने जुते को साफ कपड़े से पोछें, क्यों कि नमी चमड़े को खराब कर देती है, उसे हमेशा अख़बार में लपेट कर रखें ताकि वह ड्राई बना रहे। चमड़े को अच्छे से पॉलिश कर के रखें। इस तरह से खुद को आप स्टाइलिश लुक दे सकते है।