Fashion Tips: खास मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए अपनाए ये नेल आर्ट !
इंटरनेट डेस्क. सभी लोग त्यौहार या किसी खास मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे और बालों पर ध्यान देते हैं लेकिन ज्यादातर महिलाएं अपने नाखूनों की देखभाल करना या इन को खूबसूरत बनाना भूल जाती है। यदि आप भी किसी खास मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती है तो नाखूनों से जुडे इस नेल आर्ट को अपनाए. इन नेल आर्ट के जरिए आप अपने नाखूनों को भी खूबसूरत दिखा सकती है। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से -
* पोल्का डॉट्स नेल आर्ट अपनाए :
किसी भी खास मौके पर आप अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखाने के लिए इस पोल्का डॉट्स नेल आर्ट अपना सकती हैं लाखों पर बनाए जाने वाले सदाबहार माना जाता है. इसके लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन इसमें आपके नाखूनों का लुक अलग ही नजर आता है इसके लिए आप अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं और फिर वह भी पिन की मदद से उसी दौरान डॉट्स भी बनाते जाए।
* अपनाए मार्बल नेल आर्ट :
नाखूनों को खूबसूरत दिखाने के लिए आप इस मार्बल नेल आर्ट को भी अपना सकती है यह एक तरह का क्लासी नेल आर्ट डिजाइन है। इस आर्ट को बनाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसे बनाने के लिए आपको दो से ज्यादा कलर की आवश्यकता होती है। नाखूनों पर लगाकर उन्हें मार्बल की तरह लुक देना होता है
* ग्लिटर नेल आर्ट का करें उपयोग :
खूबसूरत दिखाने के लिए आप ग्लिटर नेल आर्ट का उपयोग कर सकती है। नाखूनों के लिए इस आर्ट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इस कार्ड को बनाने के लिए आप अपने नाखूनों पर अपनी फेवरेट नेल पॉलिश लगाएं फिर उस पर ग्लिटर की कोटिंग कर दे। और नाखूनों को अच्छी तरह सूखने के बाद आपके नाखूनों का लुक अलग ही नजर आएगा
* रेनबो नेल आर्ट का करें इस्तेमाल :
किसी खास मौके पर अपने नाखूनों को एक खूबसूरत लुक देने के लिए आप रेनबो नेल आर्ट का इस्तेमाल कर सकती है इस आर्ट में आपके नाखूनो के लुक मैं चार चांद लग जाते हैं इसके लिए आप बाजार से मल्टी कलर वाला नेल पेंट आसानी से खरीद सकती है बस इस नेलपेंट को आप अपना ब्लॉग पर अप्लाई कर सकती है।