इंटरनेट डेस्क. त्योहारी सीजन में हर कोई खास देखना चाहता है जिसमें महिलाएं पुरुषों से आगे हैं। फेस्टिव सीजन में सभी महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना बहुत पसंद करती है। ट्रेडिशनल ड्रेस में महिलाओं की सबसे पहली पसंद साड़ी होती है। इस त्योहारी सीजन में खास लोग पाने के लिए आप पेस्टल कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इन दिनों पेस्टल कलर की साड़ी काफी ट्रेंड में है यह आपको खूबसूरत लुक देने में मदद करेगी। आइए इस लेख के माध्यम से आपको कुछ पेस्टल कलर की साड़ियों के बारे में बताते हैं जिनको कैरी करके आप एक खास लुक पा सकती है। आइए जानते है -

* फ्लोरल वर्क साड़ी को करें कैरी :

फेस्टिव सीजन में हाथ रुकवाने के लिए आप फ्लोरल वर्क में पेस्टल कलर की साड़ी कैरी कर सकती है। इस साड़ी को कैरी करके आप काफी फेस दिखाई देगी। इस साड़ी में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप न्यूड मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं और अपने बालों को स्ट्रेट रखें।

* ग्रेडिएंट कलर भी है खास :

त्योहारी सीजन में खास लुक पाने के लिए आप ग्रेडिएंट कलर की साड़ी भी कैरी कर सकती है यह कलर लड़कियों को बहुत पसंद आता है इस साड़ी के साथ आप स्लीवलैस ब्लाउज तेरी करके खास लुक पा सकती है इस साड़ी में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखें। तथा आप पीच कलर के मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हो।

* ऑर्गैंजा सिल्क साड़ी :

त्योहारी सीजन में खास लुक पाने के लिए आप ऑर्गैंजा सिल्क साड़ी को पेस्टल कलर को भी कैरी कर सकती है। इस साड़ी के साथ आप न्यूड मेकअप करें तथा लुक को कंप्लीट करने के लिए डार्क लिपस्टिक ट्राई करें अपने बालों को आप बन में बांध सकती है। इस साड़ी को कैरी करके आप वाकई में बहुत खूबसूरत लगेंगी।

Related News