Fashion Tips: इन एक्ट्रेस के वाइट लहंगे से टिप्स लेकर आप भी अपने दोस्त की शादी में दिख सकती है स्टाइलिश !
शादी एक ऐसा मौका होता है, जिसमें घर परिवार के साथ ही दोस्त भी खुशी के साथ शामिल होते हैं. ऐसे में हर कोई अपने दोस्त की शादी में स्टाइलिश दिखना भी पसंद करता है. इस वेडिंग सीजन में आप डार्क कलर के लहंगे को कैरी नहीं करना चाहती हैं। तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने खास दोस्त की शादी में किन एक्ट्रेस के वाइट लहंगा से टिप्स लेकर करके स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -
* करीना कपूर को हाल ही में भाई रणबीर कपूर के वेडिंग फंक्शन में वाइट लहंगे में देखा गया. करीना कपूर ने मनीष मल्होत्रा का बेबी पिंक का लेहंगा पहना हुआ था. लाइट मेकअप के साथ करीना ने अपने लुक को पूरा किया था. करीना का ये लहंगा मनीष की वेबसाइट पर मौजूद है।
* बेहद खूबसूरती से भरे कृति सेनन के लहंगे से भी आप टिप्स ले सकती हैं. लहंगे में गोल्डन एम्बेलिशमेंट थे और मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल मिलेगा. इस तरह के लहंगे के साथ आप भी बालों को सफेद गुलाब 'गजरा' से सजाएं. लुक को बड़ी-बड़ी अंगूठियों, चूड़ियों और झुमके से एक्सेसराइज करें।
* प्रियंका चोपड़ा के लहंगे की बात करें, ये आपको फुल स्टाइलिश लुक देगा.ये लहंगा अर्पिता मेहता के कलेक्शन से है. इस लहंगे के ब्लाउज पर सिल्वर मिरर वर्क है. इस तरह के लहंगे को कैरी करती हैं, तो ज्वैलरी कंट्रास्टा में ही पहनें।
* कियारा ने सिंपल वाइट लहंगे को स्टाइलिश टच देने के लिए स्टेटमेंट मेकिंग चोकर नेकलेस चुना. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ दिया और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्हें सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया. इस तरह के लहंगे के साथ आप भी कंट्रास्ट में दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।