Fashion Tips: सोच समझ कर ही खरीदे मलाइका की ये ड्रेस, बिगड़ सकता है आपका पूरा बजट !
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैशन और स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मलाइका अरोड़ा हाल ही में विदेश रवाना हुईं. एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के जन्मदिन को मनाने विदेश गई हैं. विदेश की जमीं से लगातार एक्ट्रेस के नए नए अंदाज का लुक सामने आ रहा है. हाल में मलाइका का एक यलो ड्रेस का लुक सामने आया है। इस ड्रेस की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है मलाइका की इस ड्रेस के बारे में विस्तार से -
* मलाइका अपने फैशन स्टाइल के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं. एक्ट्रेस हमेशा इस तरह के आउटफिट कैरी करती हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है. हाल ही में एक्ट्रेस और अर्जुन सार्क के जज अशनीर ग्रोवर के साथ दिखाई दिए. इस दौरान एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी उस पर सभी की निगाह टिक गई।
* मलाइका की ड्रेस नीयन हरे रंग के पैलेट वाली है. इस स्टाइलिश ड्रेस को प्लीटेड सिल्क-शिफॉन फैब्रिक से बनाया रेडी किया गया है. इसको कवरेज के लिए टोनल स्लिप के साथ अंडरपिन भी खास रूप से किया गया है. इस ड्रेस के साथ रेशमी कपड़े की बेल्ट भी शोभा बढ़ा रही है।
* हालांकि जिस ड्रेस में मलाइका दिखी हैं,उसकी कीमत हर किसी के होश उड़ा रही है। अगर आप भी मलाइका की इस प्यारी सी ड्रेस को खरीदने के मन में हैं, तो बता दें इसको कहां से और कितनी कीमत में खरीदें. मलाइका की यह ड्रेस नेट-ए-पोर्टर वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे प्लीटेड नियॉन सिल्क-शिफॉन मैक्सी ड्रेस कहा जाता है. जी हां मलाइका की इस ड्रेस की कीमत ₹1,41,188 है।
* पैलेट वाली यलो कलर की ड्रेस में मलाइका बला की सुंदर लगीं. एक्ट्रेस ने पोनीटेल बनाई हुई थी और हाई हील्स कैरी कीं.एक्ट्रेस ने हार्क मेकअप से अपना लुक पूरा किया।