इंटरनेट डेस्क. महिलाएं हर समय फैशन और स्टाइल में रहना चाहती है जिसके लिए वह लगातार कई कोशिश करती रहती है। 90 के दशक से महिमा चौधरी ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को दीवाना किया है लेकिन वर्तमान समय में महिमा चौधरी फिल्मी जगत से दूर नजर आती है लेकिन आज भी महिमा चौधरी के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है महिमा चौधरी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेल को लेकर भी जानी जाती है यदि आप कोई सिंपल या खासलुक पाना चाहती हैं तो आप महिमा चौधरी के स्टाइल से टिप्स ले सकती हैं आइए जानते हैं स्टाइल के बारे में विस्तार से -

* यदि आप भी किसी शादी समारोह जब कोई खास प्रोग्राम अटेंड करने के लिए जा रही है तो आप महिमा चौधरी का यह रेड शरारा सूट कैरी कर सकती है यह आपको बहुत ही खूबसूरत लगेगा। क्योंकि महिमा के इस सूट पर गोल्डन कलर में खास वर्क किया गया है। इस सूट को कैरी करते समय आप अपने मेकअप का खास ध्यान रखें।

* यदि आप कहीं बाहर जाने के लिए कूल और स्टाइलिश कुछ पाना चाहती है तो आप महिमा चौधरी के इस लुक से टिप्स ले सकती है। महिमा की यह ड्रेस नी लेंथ वाली है जो स्ट्रेट लुक की है और साइड में कट वाली ड्रेस है एक्ट्रेस की इस वेस्टर्न ड्रेस को आप कॉलेज से लेकर ऑफिस तक कैरी करने के लिए आपको खासलुक देगी।

* यदि आप अपनी कॉलेज लाइफ या फिर कहीं घूमने जाने के लिए शॉर्ट्स और टीशर्ट में स्टाइलिश लुक बनना चाहती है तो आप महिमा चौधरी के इस लुक से टिप्स ले सकती है। महिमा चौधरी की तरह आप भी डेनिम का ब्लू शॉर्ट्स और इसके साथ ब्लू और वाइट पट्टी वाली टीशर्ट कैरी कर सकती है और खुद को खास दिखा सकती है।

* यदि आप भी ऐसी कोई वेस्टर्न ड्रेस की तलाश कर रही है जिसे आप ऑफिस से लेकर पार्टी में भी कैरी करके स्टाइलिश और क्लासी लुक पा सके तो आप महिमा चौधरी की इस ब्राउन सैड की बॉडीकॉन ड्रेस को कैरी कर सकती हैं इस ड्रेस पर खासतौर से सेल्फ में ब्लैक प्रिंट है इस ड्रेस में अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप इसके साथ हिल्स पहन सकती हैं।

Related News