जीवन में धन-समृद्धि कितनी महत्वपूर्ण हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। वैसे कई बार हमारे पैसे जेब या पर्स से अचानक गिर जाते हैं,कभी तो ऐसा ही होता है कि हमें किसी के सड़क पर गिरे हुए पैसे मिल जाते हैं जो लोग अपनी मान्यता अनुसार या तो रख लेते हैं या फिर किसी गरीब को दान करते हैं। लेकिन जेब से पैसे गिरना या किसी के गिरे हुए पैसे मिलना जानिए क्या संकेत देता है।

अगर शास्त्रों और प्राचीन मान्यताओं की मानें तो जेब से पैसों का गिरना खासकर सिक्के का गिरना एक शुभ संकेत देता है। यह इस बात को दर्शाता है कि कोई सौदा या डील की वजह से आपको बिजनेस में अच्छा मुनाफा होने वाला है।

एक अन्य मान्यता यह कहती है कि अगर किसे को पकड़ाते या देते हुए पैसे गिरते हैं तो इसे स्पष्ट तौर पर इसे दोनों लोगों के लिए एक शुभ संकेत समझा जाना चाहिए। इसका अर्थ है आपको कहीं से रुका हुआ धन वापिस मिलने जा रहा है।


प्राचीन मान्यताओं के अनुसार अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपको सड़क किनारे पैसे गिरे हुए मिलते हैं तो यह दर्शाता है कि आपको बहुत ही जल्द तरक्की मिलने वाली है।

Related News