ग्लिटर मेकअप से इस तरह आंखों बालों और नाखूनों को मिलेगा नया लुक
लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते दौर में लड़कियां अपने लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह खूबसूरत नजर आ सके इस समय लड़कियों में ग्लिटर मेकअप का ज्याद टै्रंड देखा जा रहा है इसे बालों के साथ साथ नाखूनों और आंखों की ख्ूाबसूरती को भी बढ़ा देते है जिससे आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आता है आइए जानते है किस तरह आप इसका इस्तेमाल कर सकते है अगर आप अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है तो आप मेकअप के समय कई बातों का खास ध्यान रखें
वैसे भी आंख हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा होती है ऐसे में आंखों पर ग्लिटर का उपयोग सही तरह से करने के लिए आंखों के इनर कॉर्नर्स पर मैटेलिक शाइन का उपयोग कर सकते है जिससे उन्हे ब्राइट लुक मिलेगा पर ध्यान रहे आंखें हमारे चेहरे का सबसे सेंसटिव अंग भी है ऐसे में ध्यान रहे आंखों पर ग्लिटर का इस्तमाल करने के लिए ग्लिटर एप्लिकेटर या टिप का इस्तेमाल करें
अगर आप ग्लिटर से नाखूनों आकर्षक लुक देना चाहते है तो मार्केट में कई तरह के नेल आर्ट उपलब्ध हैं जिन्हें आप पार्लर जा कर या खुद अपने नाखूनों पर सजा सकती हैं वैसे भी लड़कियां नाखूनों को आकर्षक दिखाने के लिए ग्लिटर का इस्तेमाल करना पसंद करती है इसी तरह आप अपने बालों को भी नया लुक दे सकती है वैसे भी इस फैशनेबल समय में बालों में ग्लिटर का उपयोग करना आजकल काफ ी चलन में देखा जा रहा है शादी या अन्य फंक्शन में बालों में ग्लिटर का प्रयोग करना ट्रैंड बन गया है