लाइफस्टाइल डेस्क: पति और पत्नी के बीच का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है ऐसे में इनके बीच होने वाले शारीरिक सम्बन्ध इनके रिश्ते में और प्यार भर देते है लेकिन ये भी इसके लिए मेल और फिमेल पार्टनर का एक मत होना बेहद जरूरी है वैसे भी यही सुना और कहा गया है की सेक्स करने में तभी आनंद आता है जब दोनों ही राजी हो, क्योंकि एक की राजी होने से इस रिश्ते में खटास भी आ सकती है अगर फीमेल पार्टनर के मन नहीं होने पर भी जबरदस्ती उसके साथ किया जाए तो इससे रिश्ते पर गलत प्रभाव पड़ता है पर ये भी देखने को मिला है की कई बार दोनों के चाहते हुए भी ऐसा नहीं होता है ऐसा इसलिए क्योंकि कहने से शर्माते है इसी वजह से कई बार पुरुष पार्टनर महिला को उत्तेजित नहीं कर पाते है


जिसकी वजह से वह एक बेहतर सेक्स लाइफ से वंचित रह जाते है वैसे आपकों बतादें की किसी भी मर्द के लिए एक औरत को उत्तेजना के चरमोत्कर्ष पर पहुंचाना बहुत ही आसान होता है जी हां एक औरत को बगैर छुए ही आप पूर्णरूप से उसे उत्तेजित कर सकते है आइए जानते है किस तरह


सुगंध एक अच्छा तरीका होता है ये सेक्स लाईफ में बहुत ही महत्व रखता है आप अपने पार्टनर के शरीर को उसके पसंद के किसी फूल से आहिस्ते.आहिस्ते स्पर्श कर सकते है पर ध्यान रखें इस दौरान आपका हाथ उनके शरीर को न छुए इसी तरह आप पार्टनर के इच्छा के अनुरूप उन्हे उत्तेजित करने में फल का भी सहयोग ले सकते है, इसके लिए आप अंगूर या फिर स्ट्रॉबेरी को अपने होंठो से दबाकर उनके शरीर पर धीमें से स्पर्श करें ऐसा करने के बाद आप अपने पार्टनर के धीमें से करीब आने की कोशिश करें, लेकिन ध्यान रहें इस दौरान आपका शरीर उनसे स्पर्श नहीं करना है उसके बाद उनके गले और बालों के महक को महसूस कर सकते है अपनी तेज सांसो से ऐसा अहसास कराएं

Related News