आज भी अंधविश्वासों का ये अनोखा सच, जो डाल देगा आपको हैरत में
आज के समय में समाज में बहुत से लोग है, जो पढ़े लिखे होकर भी कुछ अंधविश्वासों में भरोशा करते है, लेकिन इस बात को मनो तो सच है नहीं मानो तो झूट है। ऐसे ही ना जाने कितने अन्धविश्वास फैले है. आपको बताते है ऐसे ही दिनचर्या का हिस्सा बन चुके अंधविश्वासों का अनोखा सच जो डाल देगा आपको हैरत में।
सुनसान में पेशाब मत करो: ये सबसे मूर्खतापूर्ण और शायद सबसे हास्यास्पद अन्धविश्वास है। सुनसान एकांत झाड़ झंखाड़ में पेशाब मत करो, कहते है सुनसान में पेशाब करने से भूत लग जाता है?
बिल्ली का रास्ता काटना: बहुत से लोग मानते है कि बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ होता है। आपने देखा भी होगा कि लोग रुक जाते है बिल्ली के रास्ता काटने के बाद, चाहे कितने भी ज़रूरी काम से जा रहे हो।
बंदर का सुबह-सुबह मुंह देखना अच्छा नहीं होता: बताओ एक तरफ तो कभी उनको हनुमान के पूर्वज बताया जाता है, वही वानर राज के सुबह दर्शन हो जाये तो खाना नहीं मिलता ये कैसा अंधविश्वास है।