हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, कलियुग में एक मात्र अमर देवता का नाम है हनुमान जी। इस युग में हनुमान जी अपने भक्तों पर सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में लोगों के बीच हनुमान जी के स्वरूपों की मूर्तियां और तस्वीरें बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। विशेषकर हनुमान जी की 7 तरह की फोटो सबसे प्रचलित हैं। बता दें कि इन सभी तस्वीरों का अलग महत्व हैं।

इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपनी मनोकामना के अनुसार हनुमान जी की कैसी तस्वीर घर में लगानी चाहिए।

1- सूर्य की पूजा करते हुए हनुमान जी
हनुमान जी के गुरू भगवान सूर्य देव हैं। सूर्य और सूर्य का प्रकाश गति और ज्ञान के प्रतीक हैं। ऐसे में घर में भगवान सूर्य देव की पूजा करते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाने तथा उस स्वरूप की पूजा करने से जातक के ज्ञान और कार्यों में गति प्राप्त होती है। सूर्यमुखी हनुमान जी की पूजा करने से बल, बुद्धि, विवेक, मान-सम्मान और प्रसिद्धि की प्राप्ति होती है।

2- ध्यानस्थ हनुमान जी
घर में हनुमान जी की ध्यान करने वाली तस्वीर लगाने तथा रोज दर्शन करने से जातक की एकग्रता शक्ति बढ़ती है। मानसिक तनाव दूर होता है। ध्यानस्थ हनुमान जी की पूजा करने से जातक की बुद्धि तेज होती है।

3- श्रीराम भक्त हनुमान जी
जिस तस्वीर में हनुमानजी श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं। इस स्वरूप की पूजा करने से जातक को हर काम में सफलता, एकाग्रता और शक्ति प्राप्त होती है। लक्ष्य प्राप्ति में भी आसानी हो जाती है।

4- सेवक हनुमान जी
जिस तस्वीर में हनुमान जी भगवान श्रीराम की सेवा करते हुए स्वरूप में दिखाई देते हैं। उस स्वरूप की पूजा-अर्चना करने से रिश्तों के प्रति सेवा और समर्पण की भावना जागृत होती है। कार्य स्थल पर सम्मानित लोगों का स्नेह प्राप्त होता है।

5- वीर हनुमान जी
जिस स्वरूप में वीर हनुमान जी साहस की प्रतिमूर्ति के रूप में नजर आएं या फिर श्रीराम कार्य करते हुए दिखें। इस स्वरूप की पूजा करने से भक्त को साहस की प्राप्ति होती है।

6- दक्षिणामुखी हनुमान जी
हनुमान जी को रूद्रावतार कहा जाता है, जो कि काल के नियंत्रक हैं। इसलिए दक्षिणामुखी हनुमान की पूजा करने पर जातक के मन से भय और चिंताएं समाप्त होती हैं। घर में हनुमानजी की वह प्रतिमा लगाएं जिसका मुख दक्षिण दिशा की ओर हो।

7- उत्तरामुखी हनुमान जी
हिंदू धर्म में मान्यता है कि उत्तर दिशा में सभी देवी-देवताओं का वास है। इसलिए घर में उत्तरामुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने तथा उनकी पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इतना ही नहीं घर में शुभ और पवित्र वातावरण बना रहता है।

8- नौकरी के लिए
नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें, जिसमें उनका स्वरूप सफेद हो।

Related News