EPFO: खाते से पैसा निकालने के लिए आज ही कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानी
इंटरनेट डेस्क। देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में बहुत से लोगों का खाता है। इसमें हर माह कर्मचारी की सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट जमा किया जाता है और उतना ही पैसा कंपनी की ओर से जमा करवाया जाता है।
ये पैसा कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के काम आता है। ईपीएफओ से पैसा निकालने के लिए आधार से मोबाइल नम्बर लिंक होना बहुत ही जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर आपको पैसे निकालने में दिक्कत हो सकती है। इसी कारण आप आज ही अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवा लें। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि ईपीएफओ से पैसे निकालने के लिए आधार से मोबाइल नम्बर का लिंक होना क्यों जरूरी है।
जब पीएफ खाते से ऑनलाइन पैसे निकाला जाता है तो अन्त में आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। इस ओटपी को दर्ज करने के बाद ही आगे का प्रोसेस पूरा होता है। इसी कारण मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होने पर आपको पैसा निकालने में परेशानी होगी।
PC: cnbctv18
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।