इंटरनेट डेस्क। कर्मचारी भवष्यि निधि संगठन (ईपीएफओ) के खाते से अब बीमारी के साथ ही एजुकेशन, शादी और घर खरीदने के लिए भी पैसे निकाल सकते हैं। अब कर्मचारी भवष्यि निधि संगठन की ओर से ऑटो मोड सेटलमेंट की शुरुआत की गई है। इमरजेंसी में इस फंड के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड को अप्रैल 2020 में ही शुरू किया गया था। तब केवल बीमारी के समय में ही पैसा निकाल सकते थे, कर्मचारी भवष्यि निधि संगठन की ओर से इसका दायरा बढ़ा दिया गया है।

कर्मचारी भवष्यि निधि संगठन की ओर से अब खाते में एडवांस फंड की लिमिट 50,000 रुपए बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी गई है। आप ऑटो सेटलमेंट मोड कंप्यूटर के माध्यम से बिना किसी अप्रूवल पैसा निकाल सकते हैं। विशेष बात ये है कि आपका ये पैसा केवल तीन दिन के अंदर आपके खाते में आज जाएगा। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ दस्तावजे जमा करवाने होंगे।

ये है पैसा निकालने का पूरा प्रोसेस:
-सर्व प्रथम ईपीएफओ के पोर्टल पर लॉग-इन कर लें। इसके लिए यूएएन नम्बर और पासवर्ड जरूरी है।
-अब आप ऑनलाइन सर्विसेज पर जाकर क्लेम सेक्शन के विकल्प का चयन करें।
-अब बैंक खाते को वेरिफाई कर दें।
-अब बैंक अकाउंट के चेक की एक कॉपी या पासबुक आपको अपलोड करनी होगी।
- अब आपको पैसा निकालने का कारण बताना होगा।
-अब आगे के कुछ प्रॉसेस को फॉलो करने के बाद आप अप्लाई कर दें।
-इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद तीन के अंदर आपके बैंक खाते में पैसा आ जाएगा।

PC: zeebiz

Related News