Mawa Kachori recipe: दिवाली पर ले इस स्वादिष्ट मावा कचौरी का स्वाद
लाइफस्टाइल डेस्क। आज हम आपको मावा कचौरी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से इस दिवाली पर आप स्वादिष्ट और लजीज मावा कचोरी बनाकर इसका बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं। दिवाली पर मावा कचोरी बनाने के लिए सबसे पहले आप मैदे में घी और पानी डालकर नरम आटा गूंथकर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दे। अब आप इस आटे से कचौरिया बेलकर इसके बीच में मावा रखकर बंद करके इन्हें गरम घी में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर ले। अब आप चीनी की चाशनी बनाकर सभी कचौरी को डिप करके ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर ले। दोस्तों तैयार है आपकी स्वादिष्ट मावा कचोरी। अब आप इसका बेहतरीन टेस्ट ले सकते है।