Elle Awards शो में एक तरफ दीपिका तो मैटेलिक ड्रेस में दूसरी तरफ दिशा ने बिखेरे जलवे
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
कोई भी इवेंट हो या फैशन शो बॉलीवुड हस्तियों जलवा बिखेरती नज़र आ ही जाती है। कल शाम मुंबई के ताज लैंड में एले ब्यूटी अवॉर्ड 2018 का आयोजन रखा गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में कई जानी-मानी हस्तियों ने एक से बढ़कर एक अंदाज में शिरकत की। बॉलीवुड एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखने लायक था। सब के सब खूबसूरत ड्रेस में नज़र आये। आइए देखने किसने क्या था पहना और किसका स्टाइल लोगों को इम्प्रैस करने में सक्सेस रहा।
बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण सिल्वर कलर के वन शोल्डर गाउन में रेड कारपेट पर ग्लैमरस दिखीं जिसके साथ दिशा पटानी ग्रे ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन में काफी गॉर्जियस लग रही थी। और वही सोनाक्षी सिन्हा की बात करे तो ऑफ शोल्डर ब्लैक शियर ड्रैस में काफी स्टनिंग लग रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रैस अदिति भी रेड कारपेट पर अपना ग्लैम बिखेरनी से पीछे नहीं रही। उन्होंने रेड रफ्फल स्कर्ट के साथ व्हाइट टी-शर्ट को नोट लगाकर बांधा हुआ था उनका ये अंदाज़ बहुत ही परफेक्ट लुक दे रहे थे।